Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCentralized Alarm System Installation Decision After Dispute at Mayaganj Hospital

सेंट्रलाइज्ड अलार्म सिस्टम को लेकर सर्वे का जिम्मा टेक्नीशियन को

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में शुक्रवार को इमरजेंसी में हुए विवाद के बाद अस्पताल में सेंट्रलाइज्ड अलार्म सिस्टम लगाने का निर्णय लिया गया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने टेक्नीशियन को सर्वे के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 17 Dec 2024 12:57 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता बीते शुक्रवार को मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी में हुए विवाद के बाद अस्पताल में सेंट्रलाइज्ड अलार्म सिस्टम को लगाने का निर्णय शनिवार को हुआ था। अब इसे लगाने के लिए आईटी से जुड़े टेक्नीशियन को इस सिस्टम को लगाने के लिए सर्वे करने का निर्देश सोमवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने दे दिया। वहीं अस्पताल अधीक्षक ने अस्पताल में सुरक्षा प्रदान कर रही आउटसोर्सिंग एजेंसी को निर्देश दिया कि वह अपनी टीम को लेकर मिलें। ताकि सबके साथ ये चर्चा हो सके कि मरीजों, डॉक्टरों व अस्पतालकर्मी किस तरह से अराजक तत्व व आक्रोशित परिजनों का शिकार होने से बच सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें