सेंट्रलाइज्ड अलार्म सिस्टम को लेकर सर्वे का जिम्मा टेक्नीशियन को
भागलपुर के मायागंज अस्पताल में शुक्रवार को इमरजेंसी में हुए विवाद के बाद अस्पताल में सेंट्रलाइज्ड अलार्म सिस्टम लगाने का निर्णय लिया गया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने टेक्नीशियन को सर्वे के लिए...
भागलपुर, वरीय संवाददाता बीते शुक्रवार को मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी में हुए विवाद के बाद अस्पताल में सेंट्रलाइज्ड अलार्म सिस्टम को लगाने का निर्णय शनिवार को हुआ था। अब इसे लगाने के लिए आईटी से जुड़े टेक्नीशियन को इस सिस्टम को लगाने के लिए सर्वे करने का निर्देश सोमवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने दे दिया। वहीं अस्पताल अधीक्षक ने अस्पताल में सुरक्षा प्रदान कर रही आउटसोर्सिंग एजेंसी को निर्देश दिया कि वह अपनी टीम को लेकर मिलें। ताकि सबके साथ ये चर्चा हो सके कि मरीजों, डॉक्टरों व अस्पतालकर्मी किस तरह से अराजक तत्व व आक्रोशित परिजनों का शिकार होने से बच सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।