Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरCelebration of Chhath Puja Devotees Depart for Ganga Snan from Sikandra

जमुई : गंगा स्नान के लिए छठ व्रतियों को भेजा गंगा स्नान के लिए मुंगेर

सिकंदरा के पोहे पंचायत में छठ व्रतियों को हर साल की तरह इस बार भी गंगा स्नान के लिए मुंगेर कष्ट हरनी घाट रवाना किया गया। पंचायत समिति और प्रतिनिधियों ने बस को हरी झंडी दिखाकर भेजा। सभी व्रती उत्साह के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 4 Nov 2024 04:25 PM
share Share

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि सिकंदरा प्रखंड के पोहे पंचायत की जनता जनार्दन को पंचायत के पंचायत समिति रेणु देवी व प्रतिनिधि रामबिलास यादव के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी छठ व्रतियों को गंगा स्नान करने की व्यवस्था को लेकर सोमवार को दर्जनों वाहनों पर सवार छठ व्रती को गंगा स्नान के लिए मुंगेर कष्ट हरनी घाट बस के माध्यम से रवाना किया गया। गंगा स्नान के लिए जा रहे बस का हरी झंडी दिखाने के लिए पंचायत के मुखिया मनोज मंडल, प्रमुख प्रतिनिधि घनश्याम राम, उप प्रमुख नैयर खान के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया‌। वहीं मौके पर गंगा स्नान के लिए जा रहे सभी छठवर्ती बड़े ही उत्साह पूर्वक गंगा स्नान यात्रा में बड़े ही खुशी के साथ शामिल हुए। मौके पर मौजूद पंकज सिंह, सुधीर यादव, राजेश यादव, प्रमोद यादव, अशोक यादव, सौखी यादव, सुजीत तांती, मंटू यादव, मुन्ना यादव, शंभू यादव, विपिन यादव, राजेश पहलवान, ललन यादव आदि मौजूद थे। इस दौरान पंचायत समिति रेणु देवी ने कहा कि छठ पूजा को लेकर हमारे द्वारा हर साल गंगा स्नान कराने के लिए ले जाया जाता है। छठ व्रतियों की सेवा के लिए पंचायत के हरेक गांव से छठ व्रती महिलाओं को गंगा स्नान के लिए पूर्व में ही निमंत्रण दे दिया गया था जहां सोमवार की सुबह सभी लोग निर्धारित जगह पर पहुंचे जहां से सुरक्षित वाहनों के द्वारा गंगा स्नान के लिए बस को खोला गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें