भैरव अष्टमी पर जगन्नाथ मंदिर में भजन-कीर्तन
भागलपुर में भैरव अष्टमी का पर्व मनाया गया। नया बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर में संध्या को भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें कैलाशनाथ वाजपेयी और दर्शन मिश्रा ने भजन प्रस्तुत किए। यह पर्व भगवान शिव के...
भागलपुर, वरीय संवाददाता मंदिरों में भैरव अष्टमी शनिवार को मनाया गया। नया बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर में भैरव अष्टमी के दिन संध्या में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। भजन गायक कैलाशनाथ वाजपेयी व दर्शन मिश्रा ने शिव व काल भैरव पर आधारित भजन की प्रस्तुति की। पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि कालभैरव अष्टमी का पर्व मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव ने कालभैरव का अवतार लिया था। इधर बूढ़ानाथ मंदिर में भैरव अष्टमी पर पूजा-पाठ किया गया। प्रबंधक बाल्मिकी सिंह ने बताया कि मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की अच्छी भीड़ रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।