सुपौल: रवीन्द्रनाथ टैगोर की मनी जयंती
सुपौल के बीएसएस कॉलेज में बुधवार को रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनाई गई। डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की और उनकी रचना गीतांजलि पर चर्चा की। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सुजीत कुमार वत्स ने...

सुपौल। बीएसएस कॉलेज में बुधवार को विश्वविख्यात कवि, दार्शनिक और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने की। डॉ. सिंह ने टैगोर की कालजयी रचना गीतांजलि पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि यह न केवल भारतीय साहित्य की अनमोल धरोहर है, बल्कि इसमें मानवता और आध्यात्मिकता का गूढ़ संदेश समाहित है। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सुजीत कुमार वत्स ने टैगोर को भारत के पहले नोबेल पुरस्कार विजेता के रूप में याद करते हुए उनके साहित्यिक योगदानों की सराहना की। इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।
सभी ने मिलकर टैगोर की शिक्षाओं और विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।