Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरCCTV Cameras in Bihar Block Office Out of Order Fail to Monitor Illegal Activities

जमुई: हाथी का दांत है बरहट प्रखंड कार्यालय में लगा सीसीटीवी कैमरा

बरहट प्रखंड कार्यालय परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे वर्षों से बंद पड़े हैं, जबकि चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने की आवश्यकता है। पिछले साल एक जेनरेटर चोरी हो गया था, और उस समय भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 21 Nov 2024 05:26 PM
share Share

बरहट, निज संवाददाता। दलालों एवं अराजक तत्वों पर निगाह रखने के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में लगाया गया सीसीटीवी कैमरा आज हाथी का दांत साबित हो रहा है। कर्मचारियों के साथ आम लोगों पर निगरानी रखने के लिए विभिन्न जगहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरा सालों से बंद पड़ा है। जबकि अभी पैक्स चुनाव का नामंकन चल रहा है।यहां प्रत्याशियों के साथ समर्थकों का नित्य दिन परिसर में जमावड़ा लग रहा है। इस स्थिति में असामाजिक तत्वों की निगरानी के लिए लगाया गया कैमरा आज खुद इलाज का मुंहताज है। ऐसा भी नहीं है कि कैमरा की खराबी की जानकारी पदाधिकारियों को नहीं है बावजूद उनकी दिलचस्पी ऐसे कार्यों के लिए नहीं है। ऐसे में अगर यहां कोई अप्रिय घटना घट जाती है तो सीसीटीवी कैमरा मूकदर्शक की भूमिका में ही नजर आते हैं।

यही कारण है कि बीते वर्ष प्रखंड परिसर स्थित बरहट पंचायत कार्यालय के बरामदा पर सिक्कड़ से बंधा जेनरेटर को अज्ञात चोरों द्वारा मुख्य द्वार का ताला तोड़कर तथा सिक्कड़ से बंधा जेनरेटर को चुराकर ले जाया गया था। इतना ही नहीं इस आशय को लेकर पंचायत सचिव द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन देने एवं स्थानीय लोगों की पहल पर उक्त जेनरेटर को चोरों ने दूसरे दिन प्रखंड परिसर में जाकर रख भाग गया था।किंतु जेनरेटर चोरों की पहचान नहीं हो पाई थी।उस समय भी सीसीटीवी कैमरा बंद पाया गया था। स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि प्रखंड़ परिसर में दलालों का भी जमघट रहता है जो हर काम पैसे लेकर आसानी से करवा देते हैं। ग्रामीण बताते हैं कि यदि सीसीटीवी कैमरा सही तरह से काम करे तो दलालों एवं अराजक तत्वों की पहचान हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें