सीबीएसई : फ्यूचर टेक ओलंपियाड के लिए रजिस्ट्रेशन आज तक
भागलपुर में, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और आईबीएम के सहयोग से तीसरे फ्यूचर टेक ओलंपियाड का आयोजन नवंबर-दिसंबर में होगा। यह ओलंपियाड कक्षा 7 से 12 तक के छात्रों के लिए है। प्रतियोगिता...
भागलपुर, वरीय संवाददाता केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आईबीएम के सहयोग से तीसरे संस्करण के फ्यूचर टेक ओलंपियाड का आयोजन नवंबर-दिसंबर में होगा। इस राष्ट्रीय ओलंपियाड का उद्देश्य अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों को लेकर छात्रों की क्षमता का परीक्षण करना है। इसमें कक्षा सातवीं से 12वीं तक के बच्चे शामिल होंगे। प्रतियोगिता के बाद देश स्तर पर टॉप 750 छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल दिया जाएगा। इस ओलंपियाड में शामिल होने के लिए 24 नवंबर तक स्कूलों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसी दौरान ये बच्चों के टेस्ट के लिए उपयुक्त समय का चयन कर सकेंगे। इसको लेकर बोर्ड के कौशल शिक्षा निदेशक बिस्वजीत साहा ने निर्देश जारी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।