वेबसाइट बनाकर शिक्षकों का विवरण अपलोड करने का निर्देश
भागलपुर, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी संबद्ध स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे वेबसाइट बनाएं और उसमें शिक्षकों की योग्यता तथा स्कूल संबद्धता के दस्तावेज अपलोड करें। यह जानकारी...
भागलपुर, वरीय संवाददाता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से सभी संबद्ध स्कूलों को वेबसाइट बनाने और उसमें शिक्षकों के विवरण के साथ योग्यता (सभी डिग्रियों के बारे में) निर्धारित प्रारूप में और स्कूल संबद्धता के दस्तावेज अपलोड करने का निर्देश दिया है। इसको लेकर बोर्ड की अकादमिक निदेशक डॉ. प्रज्ञा एम सिंह ने सभी संबद्ध स्कूलों को पत्र लिखा है। इससे कोई भी अभिभावक या विद्यार्थी नामांकन से पहले संबंधित स्कूल और उसके शिक्षकों की योग्यता आदि की जानकारी हासिल कर सकेंगे। निदेशक ने इसे अनिवार्य बताते हुए एक महीने के अंदर वेबसाइट बनाकर शिक्षकों का विवरण भरने को कहा है। तय तिथि तक विवरण नहीं भरने वाले स्कूलों पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।