Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCBSE 12th Geography Exam Scheduled in Bhagalpur Guidelines for Students

सीबीएसई : 12वीं की आज भूगोल की परीक्षा

भागलपुर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं की भूगोल परीक्षा सोमवार को सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को 10 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा। शांतिपूर्ण और...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 24 Feb 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
सीबीएसई : 12वीं की आज भूगोल की परीक्षा

भागलपुर, वरीय संवाददाता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा के तहत सोमवार को 12वीं के परीक्षार्थियों की भूगोल विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा का आयोजन सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक होगा। जबकि परीक्षार्थियों को सुबह 10 बजे तक ही केंद्रों में प्रवेश मिल सकेगा। इसके बाद किसी भी परिस्थिति में उन्हें केंद्र के अंदर जाने नहीं दिया जाएगा। इस बाबत सिटी को-ऑर्डिनेटर सुमंत कुमार ने बताया कि जिले के नौ केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हो रहा है। जबकि मुंगेर, जमुई और बांका समेत भागलपुर में भी शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का संचालन किया जा रहा है। गौरतलब है कि 10वीं के परीक्षार्थियों की मंगलवार को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें