हेडमास्टर से रंगदारी मांगने के मामले में केस दर्ज
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मारवाड़ी पाठशाला के हेडमास्टर से पत्र लिखकर रंदगारी मांगे जाने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हेडमास्टर ने...
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मारवाड़ी पाठशाला के हेडमास्टर से पत्र लिखकर रंदगारी मांगे जाने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हेडमास्टर ने पुलिस को उस पत्र की कॉपी भी दी है जिसमें पैसे की मांग की गयी है। पत्र भेजने वाले ने हेडमास्टर को कॉपी जांच और परीक्षा कराने में बेईमानी से कमाई का हिस्सा 20 लाख की मांग की थी। पत्र भेजने वाले ने घोघा में पुराने भट्ठा के पास पैसा पहुंचाने को कहा था। उसने यह भी लिखा है कि पैसे नहीं पहुंचाने और डेरा का पता लगा लेने के बाद अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। हेडमास्टर ने पुलिस को लिखा है कि वे स्कूल परिसर में ही रहते हैं इसलिए उनका परिवार भी भयभीत है। कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में केस दर्ज कार्रवाई की जा रही है। पत्र कहां से आया और किसने भेजा उसका पता लगाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।