Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCase Filed Against Bihar MLA Gopal Mandal for Threatening Teacher

गोपाल मंडल पर केस के बाद जांच शुरू, दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही पुलिस

गोपालपुर विधायक पर बरारी में रहने वाले शिक्षक ने दर्ज कराया है केस हथियार के

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 28 Feb 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
गोपाल मंडल पर केस के बाद जांच शुरू, दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही पुलिस

भागलपुर, वरीय संवाददाता गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल पर केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है। शिक्षक सुनील कुमार ने विधायक और उनके गुर्गों पर मकान खाली कराने को लेकर हथियार के साथ आने, मारपीट कर धमकाने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले में जमीन के दस्तावेज के जानकार अधिकारी से भी मदद लेगी। मामले की जांच के लिए सीओ से भी संपर्क किया जा रहा है ताकि यह पता चल सके कि जिस मकान को लेकर इस तरह की घटना बताई जा रही है उस जमीन और मकान का वास्तविक मालिक कौन है। केस जमानती धारा में दर्ज किया गया है इसलिए फिलहाल इसमें गिरफ्तारी होने की संभावना नहीं है। जांच और वरीय अधिकारी के निर्देश के बाद ही आगे कुछ भी हो सकेगा।

दो बार धमकाने के बाद केस किया, भय के साथ वहां रह रहे

गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल पर बरारी थाना में केस दर्ज कराने वाले शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा ने पुलिस को बताया है कि 10 दिन के अंदर दो बार धमकाने के बाद उन्होंने केस दर्ज कराया है। उनका यह भी कहना है कि इस तरह की घटना के बाद उनके मन में भय है। उनके मकान के किराएदार भी डरे हुए हैं। उन्होंने पुलिस को बताया था कि आरोपियों ने पहले 12 फरवरी फिर 22 फरवरी को हथियार से लैस होकर धमकाया था। मकान छोड़कर नहीं जाने पर जान से मारने की धमकी देने का उन्होंने आरोप लगाया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें