सरकारी स्कूलों की दीवारों पर बनेगा कार्टून, लिखा जाएगा स्वच्छता संदेश
सरकारी स्कूलों के बच्चों में स्वच्छता और शौचालय को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत हर स्कूल के शौचालय के बाहर कार्टून और स्वच्छता संदेश लिखा जाएगा। शिक्षकों की जवाबदेही होगी कि कक्षा में...
सरकारी स्कूलों के बच्चों में स्वच्छता और शौचालय को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत हर स्कूल के शौचालय के बाहर कार्टून और स्वच्छता संदेश लिखा जाएगा। शिक्षकों की जवाबदेही होगी कि कक्षा में स्वच्छता संदेश व कार्टून के बारे में बच्चों को समझाएं ताकि बच्चे अपने घरों में भी शौचालय और स्वच्छता का ख्याल रख सकें।
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने भारत सरकार का हवाला देते हुए इस दिशा में 18 जून तक रिपोर्ट की मांग की है। रिपोर्ट से यह पता चल जाएगा कि किन स्कूलों के शौचालय की दीवारों पर जागरूकता संवाद लिखा हुआ है और किन पर नहीं। इसके साथ ही डीईओ को निर्देश दिया गया है कि वह अपने जिले के सभी प्राइमरी से लेकर प्लस टू स्कूलों तक के शौचालय की दीवारों पर स्वच्छता संदेश अंकित कराएं। डीईओ समग्र शिक्षा अभियान असगर आलम खान ने बताया कि इस संबंध में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।