Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCar Accident in Tulshipur One Dead Two Injured After Collision with Tree

सड़क हादसे में घायल कार सवार युवक की मौत 

नवगछिया, निज संवाददाता।  13 जनवरी को 14 नंबर सड़क स्थित तुलसीपुर गांव के पास सड़क

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 18 Jan 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on

13 जनवरी को 14 नंबर सड़क स्थित तुलसीपुर गांव के पास सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से टकराने के बाद एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसके कारण कार में सवार खरीक के गोटखरीक निवासी रामप्रवेश हरिजन उर्फ नाजो हरिजन और चालक विकास हरिजन, रंगरा थाना क्षेत्र के बैसी निवासी सागर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी घायलों को खरीक पीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया था। जहां से रामप्रवेश को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था। पीएमसीएच जाने के दौरान रास्ते में ही रामप्रवेश की मृत्यु हो गई। जबकि, विकास सिल्लीगुड़ी एवं सागर मायागंज अस्पताल में भर्ती है। घटना की जानकारी मिलते ही अपर थानाध्यक्ष मो. नसीम अंसारी एवं जेएसआई धर्मेन्द्र कुमार वर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों के हवाले कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें