आतंकी हमले में बाद स्टेशन से भगत सिंह चौक तक निकाला कैंडल मार्च
भागलपुर, वरीय संवाददाता जम्मू-कश्मीर पहलगाम में पर्यटक पर हुए आतंकी हमले के विरोध में

भागलपुर, वरीय संवाददाता जम्मू-कश्मीर पहलगाम में पर्यटक पर हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल की अगुवाई में महागठबंधन ने भागलपुर स्टेशन चौक से खलीफाबाग चौक होते हुए घंटाघर भगतसिंह चौक तक निकाला कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च की अगुवाई राजद के जिला महासचिव विश्वजीत कुशवाहा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष परवेज जमाल, सीपीआई के सुधीर सिंह, मुकेश मुक्त, दशरथ साह व मनोहर मंडल ने संयुक्त रूप से की। इस मौके पर राजद के जिला उपाध्यक्ष मो. सिद्धिक बबलू, उप महापौर भागलपुर प्रो. सलाउद्दीन अहसन, महानगर अध्यक्ष मो. साहेबुद्दीन, राजद नेत्री सेनाली सिंह, मो. हुमायूं, जिला उपाध्यक्ष गौतम बनर्जी, मो. शमीम, मो. सिकन्दर, मो. उस्मान, संजय रजक, कांग्रेस नेत्री अनामिका शर्मा, अयाज अंसारी आदि की मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।