लखीसराय में सिपाही भर्ती के लिए आए परीक्षार्थियों ने मचाया उत्पात, तीन घायल
लखीसराय के किऊल जंक्शन पर सिपाही भर्ती परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने रविवार की देर रात न सिर्फ हंगामा किया, बल्कि यात्रियों से मारपीट और ट्रेन और स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ भी की। मारपीट में तीन...
लखीसराय के किऊल जंक्शन पर सिपाही भर्ती परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने रविवार की देर रात न सिर्फ हंगामा किया, बल्कि यात्रियों से मारपीट और ट्रेन और स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ भी की। मारपीट में तीन यात्रियों के घायल होने की भी खबर है।
पूरी घटना के दौरान करीब ढ़ाई घंटे तक बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन बाधित रहा। हालांकि परीक्षार्थियों की डिमांड पर स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई, तब जाकर स्टेशन पर से परिचालन सामान्य हो सका।
दरअसल, रविवार को बिहार पुलिस भर्ती की परीक्षा लखीसराय जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर हुई। परीक्षा में शामिल होने को पहुंचने से लेकर लौटने तक रेलवे सेवा विभिन्न रेलखंडों पर प्रभावित हुई। परीक्षा को लेकर अतिरिक्त ट्रेनें नहीं दिए जाने से न सिर्फ परीक्षार्थियों को मुश्किलें झेलनी पड़ी, बल्कि आम यात्रियों को भी काफी फजीहतों का सामना करना पड़ा।
शाम से ही स्टेशन पर उमड़ी भीड़
द्वितीय पाली की परीक्षा समाप्त होते ही शाम से ही शाम से ही किऊल व लखीसराय स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ने लगी। भीड़ इतनी अधिक हो गई थी कि बार-बार रेल पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा, ताकि स्टेशन पर भगदड़ की स्थिति न बने। पटना जाने के लिए किऊल से जितनी भी ट्रेनें गुजरीं सबों में ठसमठस भीड़ की वजह से यात्रियों को खड़ा रहना मुश्किल सा हो गया।
परीक्षार्थियों का गुस्सा निकला बाहर
ट्रेनों में भीड़ की वजह परीक्षार्थियों को पटना की ओर जाने वाली कई ट्रेनें छूट गईं। इसको लेकर परीक्षार्थियों का गुस्सा बाहर निकल आया। रात साढ़े दस बजे जब बलिया-सियालदह एक्सप्रेस किऊल जंक्शन पहुंची तो परीक्षार्थियों के ट्रेन में प्रवेश करते ही धक्कम-मुक्की की वजह से आम यात्रियों के साथ मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद वहां भगदड़ का माहौल हो गया।
परीक्षार्थियों को मिली स्पेशल ट्रेन
बताया जा रहा है कि एक तरफ पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा, तो वहीं दूसरी तरफ परीक्षार्थियों ने भी रेल पुलिस को खदेड़ दिया। ट्रेन में तोड़फोड़ की घटना को भी अंजाम देने की बात सामने आ रही है। परीक्षार्थियों के आक्रोश को देखते हुए किऊल जंक्शन से पटना जाने के लिए स्पेशल ट्रेन रात एक बजे दी गई। इसके बाद परीक्षार्थियों का गुस्सा शांत हुआ। देर रात फिर माहौल सामान्य हो गया।
किऊल जीआरपी प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि देर रात परीक्षार्थियों ने हंगामा किया था। भगदड़ या फिर मारपीट में किसी के घायल होने की घटना नहीं हुई। स्पेशल ट्रेन मिलने के बाद परीक्षार्थी शांत हो गए। रात एक बजे परीक्षार्थियों को पटना के लिए रवाना किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।