Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCampus Placement for ITI Graduates in Bhagalpur on January 20 2024

आईटीआई के कैंपस में आज जुटेंगे भागलपुर, कोसी-सीमांचल के हजारों अभ्यर्थी

भागलपुर संग मुंगेर, बांका, कटिहार, मधेपुरा, खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय-जमुई जिले हैं टैग पूर्णिया-किशनगंज, सुपौल-मधेपुरा, अररिया-मधुबनी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 20 Jan 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता बरारी स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में 20 जनवरी यानी सोमवार को आईटीआई उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा। इस कैंपस प्लेसमेंट में टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से देश की आधा दर्जन से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल होंगी।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भागलपुर के प्राचार्य ई कुमार विकास रजक ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि यह ऑन जॉब प्रशिक्षण है। विभाग की ओर से इसके लिए पांच जिलों को नोडल बनाया गया है। इन पांचों जिलों के साथ अलग-अलग जिलों को टैग किया गया है। प्राचार्य ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भागलपुर के साथ भागलपुर, मुंगेर, बांका, कटिहार, मधेपुरा, खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय और जमुई जिले को टैग को किया गया है। इन सभी जिलों के आईटीआई उत्तीर्ण छात्र इस कैंपस सेलेक्शन में भाग लेंगे। वहीं 21 जनवरी को राजकीय आईटीआई सुपौल में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा। सुपौल आईटीआई के साथ सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, मधुबनी, पूर्णिया और किशनगंज जिले को टैग किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें