Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCampus Placement Drive at ITIs in Bihar from January 16-21

भागलपुर समेत प्रदेश के पांच आईटीआई में लगेगा रोजगार मेला

16 जनवरी से आईटीआई दीघाघाट पटना से होगी कैंपस प्लेसमेंट की शुरुआत भागलपुर में 20

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 12 Jan 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता भागलपुर समेत प्रदेश के पांच राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में 16 से लेकर 21 जनवरी तक लगातार कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर नियोजन एवं प्रशिक्षण (प्रशिक्षण पक्ष) के निदेशक ने सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला सहित) के प्राचार्यों को निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश के तहत 16 जनवरी को आईटीआई दीघाघाट पटना, 17 जनवरी को आईटीआई डेहरी ओन-सोन, 18 जनवरी को आईटीआई मढ़ौरा, 20 जनवरी को आईटीआई भागलपुर तथा 21 जनवरी को आईटीआई सुपौल में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। निदेशक ने कहा है कि इस कैंपस प्लेसमेंट में टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से देश की आधा दर्जन से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल होंगी। उन्होंने सभी प्राचार्यों को इस कैंपस प्लेसमेंट में ज्यादा से ज्यादा छात्रों को शामिल कराने का निर्देश दिया है। इस बाबत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भागलपुर के प्राचार्य ई-कुमार विकास रजक ने बताया कि इस कैंपस सेलेक्शन में अलग-अलग कंपनियों की ओर से करीब दो हजार प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया जाना है। कैंपस में आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके विभिन्न ट्रेड के प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें