Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCampaign Launched to Combat Diarrhea in Children Ready-to-Drink ORS Distribution in Bihar

बच्चों को बना-बनाया मिलेगा ओआरएस का घोल, डायरिया से होगा बचाव

अभी डायरिया से डर नहीं अभियान के तहत पूर्णिया, सुपौल व दरभंगा में बंट रहा

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 1 March 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों को बना-बनाया मिलेगा ओआरएस का घोल, डायरिया से होगा बचाव

भागलपुर, वरीय संवाददाता डायरिया होने की दशा में बच्चों को संक्रमणमुक्त ओआरएस का बना-बनाया घोल पिलाया जाएगा। डायरिया से डर नहीं अभियान के तहत इस रेडी टू ड्रिंक ओआरएस के घोल को जिले के शून्य से पांच साल तक के बच्चों को बीच बांटा जाएगा। ताकि गर्मी के दिनों में डायरिया से होने वाली मौत से बच्चों की जान को बचाया जा सके। ये अभियान जल्द ही जिले के शून्य से पांच साल तक के बच्चों के बीच चलाकर उन्हें निशुल्क प्रदान किया जाएगा। 20 फरवरी को न केवल इस अभियान को पटना में लांच किया गया। बल्कि उस दिन से लेकर अभी बिहार के तीन जिले क्रमश: पूर्णिया, सुपौल व दरभंगा में डायरिया से डर नहीं अभियान के तहत शून्य से पांच साल तक के बच्चों के बीच इस रेडी टू ड्रिंक्स ओआरएस के पैकेट को बांटा भी जा रहा है।

केनव्यू के प्रशांत शिंदे ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा स्टॉप डायरिया के पूरक के रूप में इस अभियान का संचालन का जिम्मा केनव्यू अपने सहयोगी संस्था पीएसआई इंडिया के जरिये करेगा। पहले चरण के तहत तीन जिलों में चल रहे इस अभियान के सकारात्मक पहल के बाद दूसरे चरण में भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया, बेगूसराय में शुरू किया जाएगा। श्री शिंदे ने बताया कि डबल्यूएचओ द्वारा प्रमाणित फॉर्मूला के साथ रेडी टू ड्रिंक ओआरएस के जरिए हाइड्रेशन पोर्टफोलियो का विस्तार किया गया है। यह दस्त होने की दशा में बच्चों को तेजी से स्वस्थ बनाता है। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) के शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंकुर प्रियदर्शी ने बताया कि अत्याधुनिक इलाज की सुविधा के बावजूद डायरिया देश में अब भी एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दा बना हुआ है। पांच साल से कम उम्र के बच्चों में होने वाले मौतों में से तीसरा प्रमुख कारण डायरिया है। डायरिया होने का मुख्य कारण गंदे पानी का प्रयोग, स्वच्छता और सफाई की अनदेखी और ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन यानी ओआरएस का कम उपयोग करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें