तलाकशुदा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को ले शिविर
अल्पसंख्यक कल्याण, विभाग द्वारा मुस्लिम तलाकशुदा/परित्यकता महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर आयोजित...
बिहपुर। संवाद सूत्र
अल्पसंख्यक कल्याण, विभाग द्वारा मुस्लिम तलाकशुदा/परित्यकता महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर आयोजित हुआ। बताया गया कि विभाग द्वारा राज्य योजना वित्तीय सहायता एवं जीविकोपार्जन हेतु एकमुश्त 25 हजार रुपया दिया जाता है। इसके लिए लाभुक के चयन प्रक्रिया में उसका तलाकशुदा/पति द्वारा दो वर्ष से अधिक समय से परित्याग कर देना या पति का पूर्णत: मानसिक रूप से अपंग होना है। आवेदिका की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष एवं वार्षिक आय चार लाख रुपया से कम हो। इधर प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायतवार लाभुक के लिए लगे शिविर के कर्मी नागेश्वर रजक ने बताया कि पहले दिन एक भी आवेदन नहीं आया। यह शिविर आठ फरवरी तक चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।