सुपौल : महादलित टोले में सरकार के 22 विभागों का लगा कैम्प
बasantपुर के वार्ड नंबर 13 महादलित टोला में शनिवार को एक कैम्प आयोजित किया गया। इस कैम्प में स्थानीय लोगों से विभिन्न समस्याओं के आवेदन लिए गए। कार्यक्रम के तहत 22 विभागों के स्टाल लगने थे, लेकिन कई...

बसंतपुर । एक संवाददाता बसंतपुर प्रखंड क़े वार्ड नंबर 13 महादलित टोला में शनिवार को एक कैम्प आयोजित की गई। वार्ड के आवासित लोगों से विभिन्न प्रकार की समस्या से जुड़े आवेदन लिये गए।
हालांकि यह कार्यक्रम 14 अप्रैल को डा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिन पर होना तय था लेकिन किसी कारण वश कार्यक्रम नहीं हो सका।
शनिवार को विधिवत कैम्प लगाया गया
जानकारी अनुसार केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में कुल 22 विभागों के स्टाल लगने थे लेकिन आयोजित कैम्प में पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, आवास सहायक, किसान सलाहकार, सामुदायिक उत्तप्रेरक, आरोग्य मित्र, सामुदायिक सेवा केंद्र ऑपरेटर, गैस वेंडर, पंचायत तकनीकी सहायक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, लाइन मेन, कस्टमर सर्विस पॉइंट सहायक उपस्थित नहीं थे।
इसी कार्यक्रम क़े निमित्त शनिवार को अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सह प्रभारी बसंतपुर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बजरंग प्रसाद सिंह ने वार्ड संख्या 13 महादलित टोले का निरीक्षण किया था और स्थानीय लोगों से मिलकर समस्याओ को जाना था, आवेदन भी लिये गए ताकि समस्याओ का निदान भी किया जा सके।
जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड फॉर्म, भूमिहिनो के लिये बसगीत, मुख्यमंत्री वृद्ध पेंशन योजना, ई श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल का जल, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना से सम्बंधित कुल 150 आवेदन लिये गए।
कुल मिलाकर 22 विभागो के योजना का लाभ पहुँचाने का संकल्प पूर्व से निर्धारित है। आयोजित कार्यक्रम में मनरेगा के रोजगार सेवक बसंतपुर नयन रंजन, विकास मित्र भगवती देवी, सहयोगी विकास मित्र नगर पंचायत मनोज कुमार राउत, विशनपुर शिवराम लक्ष्मण राम, कल्याण पदाधिकारी बजरंग प्रसाद सिंह, टोला सेवक हरिलाल बिहारी, महेन्द्र सादा, आशा कार्यकर्त्ता अंजनी कुमारी, एएनएम अर्चना कुमारी, नल जल पम्प ऑपरेटर राहुल ठाकुर, आंगनबाड़ी सेविका गीतांजलि देवी, आयुष्मान डाटा इंट्री ऑपरेटर कुमारी शांति उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।