Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBus Mirror Shattered in Truck Collision Drivers Clash on NH 31

कटिहार : एनएच पर दो वाहन चालकों में झड़प, सड़क जाम

कुरसेला में एनएच 31 पर एक ट्रक की टक्कर से बस का लुकिंग ग्लास टूट गया, जिससे दोनों चालकों में झड़प हो गई। घटना के दौरान बस के अन्य कर्मी भी ट्रक चालक से उलझ गए, जिससे आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 22 Feb 2025 04:19 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार : एनएच पर दो वाहन चालकों में झड़प, सड़क जाम

कुरसेला । निज प्रतिनिधि एनएच 31 पर शनिवार की सुबह ग्रामीण बैंक के निकट ट्रक की ठोकर से बस का लुकिंग ग्लास टूटने पर दोनों चालकों में झड़प हो गई। ठोकर से लुकिंग ग्लास टूटने पर बस के अन्य कर्मी भी ट्रक चालक से उलझ गए। करीब आधे घंटे तक तू तू मैं मैं होती रही। इसके कारण एनएच पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। तब दोनों वाहन अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गए। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक बेगुसराय जाने वाली बस का डीजल खत्म होने की वजह से सड़क पर खड़ी थी। इसी दौरान नवगछिया की ओर से बोरी लदी डीसीएम खड़ी बस के निकट पहुंची ही थी कि इधर से भागलपुर जाने वाली बस भी आ गई। सड़क पर खराब पड़ी बस के कारण रास्ता छोटा हो गया था। बस और ट्रक के एक साथ पास होने के क्रम में बस का लुकिंग ग्लास टूट गया। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें