रंगरा में बस और कार की टक्कर, बाल-बाल बचे यात्री
नवगछिया, निज संवाददाता। रंगरा थाना के मुरली टावर चौक के पास एनएच 31 पर शनिवार

रंगरा थाना के मुरली टावर चौक के पास एनएच 31 पर शनिवार के अहले सुबह बस और कार की टक्कर में गाड़ी में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह पूर्णिया की ओर से आ रही यात्रियों से भरी बस और कार में टक्कर हो गई। जिसमें चालकों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। कार और बस में थोड़ी स्क्रैच आई लेकिन किसी भी यात्रियों को कोई चोट नहीं आयी। घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक ने आपस में समझौता कर अपनी अपनी गाड़ियों को लेकर अपने गंतव्य स्थान की ओर प्रस्थान किया। रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया की दोनों गाड़ी सिर्फ एक दूसरे से सटी थी, जिस कारण सिर्फ स्क्रैच आई थी। पुलिस के जाने के बाद दोनों वाहनों के चालक किसी भी प्रकार के केस के लिए तैयार नहीं हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।