अररिया: बस दुर्घटना में वृद्ध महिला की मौत
जोगबनी, हि प्र सोमवार को कोशी प्रदेश के पहाड़ी रास्ते भोजपुर जा रही बस

जोगबनी, हि प्र सोमवार को कोशी प्रदेश के पहाड़ी रास्ते भोजपुर जा रही बस धनकुट्टा के गोठगांव में दुर्घटनाग्रस्त होने से एक महिला यात्री की मौत हुई है । धनकुट्टा प्रहरी का प्रवक्ता व डीएसपी ओम प्रकाश खनाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि महिला का पहचान 73 वर्षीय कृष्ण कुमारी राई के रूप में हुई है । इस दुर्घटना ने तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं इसका इलाज बीपी कोइराला स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान धरान में चल रहा है । बताया गया है कि तेज गति से जा रही बस अचानक अनियंत्रित हो सड़क के 50 मीटर नीचे जा गिरा ।
घटना स्थल पर नेपाल पुलिस पहुंच घायलों को अस्पताल भेजा । मृतक का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।