Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBurglary in Amarpur Thieves Steal Cash and Jewelry from Two Houses

बांका : अमरपुर में चोरों का आतंक, दो घरों से नकदी और जेवरात चोरी

अमरपुर के वार्ड नंबर छह में सोमवार रात चोरों ने दो घरों में चोरी की। चोरों ने गहरी नींद में सो रहे परिवारों के अलमारी और संदूकों को खंगालकर नकदी और जेवरात चुरा लिए। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 11 Feb 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
बांका : अमरपुर में चोरों का आतंक, दो घरों से नकदी और जेवरात चोरी

अमरपुर(बांका), निज संवाददाता। सोमवार की रात शहर के वार्ड नंबर छह में चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाते हुए नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना रात के अंधेरे में अंजाम दी गई, जब घर के सदस्य गहरी नींद में थे। सूत्रों के अनुसार, चोरों ने बड़ी ही चालाकी से घरों में घुसकर अलमारी और संदूकों को खंगाला और नकदी समेत कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए। सुबह जब घरवालों को चोरी का पता चला तो हड़कंप मच गया। पीड़ितों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है, क्योंकि पिछले कुछ महीनों में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें