सुपौल: निर्मली बाजार में एक सीएसपी केंद्र का तोड़ा ताला
निर्मली के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में चोरों ने ताला तोड़ने की कोशिश की। संचालक हिराराल यादव ने जब सुबह केंद्र खोला तो देखा कि कुंडी और ताला टूटे हुए हैं, लेकिन चोर अंदर नहीं घुस...
निर्मली, एक संवाददाता। शहर के निर्मल बाबा मंदिर रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र का चोरों ने ताला तोड़ दिया। हालांकि चोरों ने सीएसपी के अंदर घुस नहीं पाए। बताया जाता कि नगर के वार्ड 11 निवासी सीएसपी संचालक हिराराल यादव गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे ग्राहक सेवा केंद्र खोलने पहुंचा था। जहां सीएसपी के अलग-अलग गेट का कुंडी और ताला टूटा देख वह हैरान हो गया। सीएसपी संचालक ने बताया कि भीतर जाने के बाद समान सुरक्षित था। इधर, घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगो की भीड़ घटना स्थल जुट गयी। इसके अलावे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की निर्मली शाखा का कर्मी लालबाबू यादव सहित अन्य भी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद निर्मली थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही निर्मली थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और विभिन्न बिंदुओ पर जांच शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि पुलिस घटना के मद्देनजर विभिन्न बिंदुओं पर जांच एवं जरूरी कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है। आवेदन के आधार पर पुलिस कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।