Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBudget Delays Impact Key Infrastructure Projects in Bhagalpur

राशि के अभाव में कई सड़कों का नहीं हो रहा जीर्णोद्धार

वार्षिक कार्ययोजना के कई प्रस्ताव पर पथ निर्माण विभाग चुप 31 मार्च से यदि

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 6 March 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
राशि के अभाव में कई सड़कों का नहीं हो रहा जीर्णोद्धार

भागलपुर, वरीय संवाददाता। वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्ति पर है। लेकिन शहर के विकास से जुड़ी करीब आधा दर्जन योजनाओं के लिए राशि उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है। इन योजनाओं का ब्योरा पथ निर्माण विभाग ने वर्ष 2024 के अप्रैल में ही विभाग को दिया था। योजनाओं को लेकर एक-दो बार विभाग ने क्वेरी भी किया था। कार्यपालक अभियंता ने मांगी गई सूचना उपलब्ध भी करा दी थी, लेकिन राशि अब तक जारी नहीं हुई है। प्रमुख योजना में उल्टा पुल से अलीगंज तक वर्तमान सड़क को फोरलेन करने के साथ-साथ मरम्मत के लिए राशि की मांग तीन वित्तीय वर्ष से लगातार की जाती रही है। भागलपुर-अगरपुर-कोतवाली पथ तक की वर्तमान सड़क के चौड़ीकरण के लिए भी राशि नहीं मिली है। जगदीशपुर-सन्हौला पथ को विकसित करने के लिए भी राशि मांगी गई थी। गोराडीह से सिकंदरपुर (गुड़हट्टा चौक) तक वैकल्पिक बाईपास का निर्माण होगा। 16 किलोमीटर लंबी और 10 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण में 20 करोड़ रुपये खर्च का आकलन बनाकर मुख्यालय भेजा गया था। इसी तरह नवगछिया जीरोमाइल से जाह्नवी चौक तक वर्तमान सड़क को फोरलेन कराने की योजना भी मुख्यालय में ठंडे बस्ते में दबी हुई है।

अभियंताओं को उम्मीद, मार्च अंत तक मिलेगी राशि

पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि वार्षिक प्लान में अंकित योजनाओं के लिए राशि अब तक नहीं मिली है। अभी मार्च खत्म होने में वक्त है। संभव है कि योजना के लिए राशि मिल जाए। एनएच डिवीजन के कार्यपालक अभियंता ब्रजनंदन कुमार ने बताया जाह्नवी चौक से नवगछिया जीरोमाइल तक वर्तमान सड़क को फोरलेन करने के प्रस्ताव पर अब तक मुहर नहीं लगी है। उम्मीद है कि मार्च की समाप्ति तक इस पर विभाग के स्तर से विचार हो जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें