Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBSNL employees sit on dharna for revision of pay scale

वेतनमान संशोधन के लिए बीएसएनएल कर्मचारियों ने दिया धरना

बीएसएनएल संयुक्त मोर्चा ऑफ यूनियन व एसोसिएशन की तरफ से मंगलवार को टेलीफोन भवन परिसर में बीएसएनएल के कर्मचारियों और अधिकारियों ने धरना दिया। संगठन तृतीय वेतनमान संशोधन 15 प्रतिशत फिटमेंट के साथ लागू...

हिन्दुस्तान टीम भागलपुरTue, 12 Dec 2017 09:27 PM
share Share

बीएसएनएल संयुक्त मोर्चा ऑफ यूनियन व एसोसिएशन की तरफ से मंगलवार को टेलीफोन भवन परिसर में बीएसएनएल के कर्मचारियों और अधिकारियों ने धरना दिया। संगठन तृतीय वेतनमान संशोधन 15 प्रतिशत फिटमेंट के साथ लागू करने और अलग टावर कंपनी बनाने का विरोध कर रहे थे।

धरने में अनुग्रह सिंह ने बीएसएनएल प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध किया। वीएन द्विवेदी ने कहा कि सरकार ऐसी नीति बना रही है कि वह बीएसएनएल को बांट कर इसे निजी हाथों में सौंप दे। एसडीओ अखिलेश्वर पासवान ने कहा कि बीएसएनएल और डीओटी कर्मचारियों के हितों के प्रति सजग न होकर विभाग कर्मचारियों के विरोध में काम कर रही है। पीआरओ विवेकानंद तिवारी ने कहा कि बीएसएनएल जहां कर्मचारियों व अधिकारियों को संशोधित वेतनमान देना चाहती है वहीं डीओटी इससे असहमति दिखा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें