Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBSF and Bangladesh Border Guard Collaborate to Combat Cattle Smuggling

किशनगंज : बीएसएफ और बीजीबी अच्छे सीमा संबंध बनाने में कर रहा है सकारात्मक प्रयास

किशनगंज में बीएसएफ और बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड ने एक साथ मिलकर मवेशियों की तस्करी को रोकने का प्रयास किया। 14 नवम्बर को तस्करों द्वारा तीन मवेशियों को बांग्लादेश ले जाने की घटना के बाद, दोनों बलों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 16 Nov 2024 05:31 PM
share Share

किशनगंज। संवाददाता बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश अच्छे सीमा संबंध बनाने में सकारात्मक प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बीएसएफ व बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड के द्वारा भारत - बांग्लादेश सीमा में एक सकारात्मक प्रयास किया गया है। बीएसएफ के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की 14 नवम्बर को घने कोहरे का फायदा उठाकर सीमा क्षेत्र में रहने वाले भारतीयों के तीन मवेशियों को मवेशी तस्करों द्वारा भारत से बांग्लादेश में तस्करी कर ले जाया गया था। बीएसएफ किशनगंज के सेक्टर कमांडर ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के सेक्टर कमांडर ठाकुरगांव और 42 बटालियन बीजीबी के कमांडिंग ऑफिसर से संपर्क कर इसकी जानकारी दी और उनसे इस घटना में शामिल बांग्लादेशी तस्करों को गिरफ्तार करने और तस्करी किए गए तीनों मवेशी को बीएसएफ को वापस करने का अनुरोध किया गया। बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बांग्लादेशी तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की और इस घटना में शामिल तस्करी किए गए तीन मवेशी को भी बीएसएफ को वापस कर दिया गया। बीएसएफ ने मवेशियों को उनके मालिक को वापस कर दिया। यह बीएसएफ द्वारा की गई एक सराहनीय पहल और बीजीबी द्वारा की गई एक सराहनीय कार्रवाई है। दोनों बॉर्डर गार्ड बलों की कार्रवाई भारत बांग्लादेश सीमा पर समन्वय और सद्भाव स्थापित करने की दिशा में एक और कदम है। बीएसएफ सीमावर्ती आबादी की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें