जेसीओ व पुत्र की मौत मामले में साले ने दर्ज कराई प्राथमिकी
खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना अंतगर्त मदारपुर निवासी आर्मी के जेसीओ खगेस पासवान एव पुत्र हिमांशु कुमार के कार समेत मड़वा गांव के समीप एनएच 31 किनारे 15 फिट गड्डे में गिर जाने से मौत हो गयी थी। झंडापुर...
खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना अंतगर्त मदारपुर निवासी आर्मी के जेसीओ खगेस पासवान एव पुत्र हिमांशु कुमार के कार समेत मड़वा गांव के समीप एनएच 31 किनारे 15 फिट गड्डे में गिर जाने से मौत हो गयी थी। झंडापुर ओपी प्रभारी शिव प्रसाद रमानी ने बताया कि मामले में जेसीओ के चचेरे साले दिलीप पासवान ने अज्ञात वाहन के धक्के से इंडिगो कार अनियंत्रित होकर गहरे पानी में जाने से मौत होना बताया है। बता दें कि जेसीओ न्यू जलपाईगुड़ी के खपरैल से 23 सितंबर को 11:30 बजे अपने पुश्तैनी घर मदारपुर चले थे। वही घर नहीं पहुचने पर जेसीओ के पिता शिव नारायण पासवान ने महेशखूंट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस को उनका अंतिम मोबाइल टावर लोकेशन बिहपुर बस स्टैंड का मिला। वहीं बिहपुर के मड़वा गांव के समीप शुक्रवार की सुबह पानी में तैरता हुआ शव पुलिस ने बरामद किया था ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।