Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBrave Mother Inspires Son to Join Indian Army for Country s Service

सहरसा : पहले पति और अब पुत्र को देश सेवा में भेज खुश है मां रीता

महिषी । एक संवाददाता महिषी की एक मां ऐसी भी है जो पहले अपने

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 10 May 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा : पहले पति और अब पुत्र को देश सेवा में भेज खुश है मां रीता

महिषी । एक संवाददाता महिषी की एक मां ऐसी भी है जो पहले अपने पति को और अब अपने पुत्र को देश की सेवा के लिए सेना में भर्ती करवाकर काफी खुश नजर आ रही है। महिषी निवासिनी इस शेरनी मां रीता देवी का बड़ा पुत्र राजीव कुमार झा ईएमई कोर बटालियन में सूबेदार के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि मेरे पति शिवचन्द्र झा वर्ष 1996 तक 14 बिहार रेजिमेंट में एक सैनिक के तौर पर सेवा दे चुके है। उसके बाद मैंने अपने पुत्र को वर्ष 2022 को सेना में भर्ती करवाया। देश की सेवा एवं सुरक्षा हम महिलाओं की भी जिम्मेवारी बनती है।

फिलहाल बीमार चल रही इस मां ने कहा कि इसीलिए मैंने अपने पति के सेवा निवृत्त होने के बाद अपने पुत्र को भी सेना में जाने के लिए प्रेरित कर उसे सेना में भर्ती करवाया। इस वक्त चल रहे भारत एवं पाक के बीच तनाव में अपने देश के विजय होने की मंगल कामना करते अपने सैनिक को पूरी सतर्कता और बहादुरी से लड़कर जीत हासिल करने का आशीर्वचन देती हूं। उन्होंने कहा कि मेरा समर्थन सदा अपने देश के सैनिकों के साथ था, है और आगे भी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें