पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों की बाउंड्री होगी ऊंची
भागलपुर समेत 12 इंजीनियरिंग, 7 कॉलेजों की चहारदीवारी ऊंची की जाएगी बाउंड्री के सामने की
भागलपुर, वरीय संवाददाता। प्रदेश के प्रमुख पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों की चहारदीवारी (बाउंड्री) ऊंची की जाएगी। इसको लेकर विज्ञान व प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव ने भवन निर्माण विभाग से अनुरोध किया था। विभाग ने तर्क दिया कि तमाम 12 इंजीनियरिंग और सात कॉलेजों की चहारदीवारी का निर्माण काफी पहले हुआ है। अब इन कॉलेजों के सामने की सड़क ऊंची हो गई है। कई कॉलेजों की बाउंड्री टूट गई है और परिसर में अवांछित तत्वों का प्रवेश बेरोकटोक हो रहा था। इस समस्या के निदान के लिए भवन निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख ने जिलों में पदस्थ कार्यपालक अभियंता से जांचोपरांत तकनीकी अनुमोदन प्राक्कलन बनाकर देने को कहा है। भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की बाउंड्री 20 फीसदी से अधिक टूटी हुई है। यहां मरम्मत के साथ-साथ ऊंचाई बढ़ाने का काम भी किया जाएगा। कटिहार में फैकल्टी आवास की घेराबंदी का काम होगा। गया, लखीसराय और जमुई कॉलेज की चहारदीवारी भी ऊंची की जाएगी। भागलपुर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में बालिका छात्रावास की चहारदीवारी का निर्माण भी कराया जाएगा।
इन 12 इंजीनियरिंग कॉलेजों में होगा काम : दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज, किशनगंज राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज, बेगूसराय राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर इंजीनियरिंग कॉलेज, सीतामढ़ी इंजीनियरिंग कॉलेज, लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान छपरा, जहानाबाद राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गया इंजीनियरिंग कॉलेज, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज लखीसराय और जमुई इंजीनियरिंग कॉलेज।
इन 7 पॉलिटेक्निक संस्थानों में होगा काम : राजकीय पॉलिटेक्निक, सहरसा, मधुबनी, पूर्णिया, भागलपुर, गोपालगंज, सीतामढ़ी और नवादा।
कोट ...
भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज और राजकीय पॉलिटेक्निक की चहारदीवारी का तकनीकी अनुमोदन प्राक्कलन मांगा गया है। जल्द ही मुख्यालय को प्राक्कलन भेज दिया जाएगा।
- राकेश रंजन, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।