Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBomb blast on roof of house in Asanandpur many houses damaged

असानंदपुर में घर की छत पर बम विस्फोट, कई घर क्षतिग्रस्त

शनिवार शाम लगभग चार बजे मो. असलम के घर की छत पर हुआ विस्फोट खाना

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 15 May 2021 11:23 PM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता

विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के असानंदपुर स्थित राजकीय उर्दू प्राथमिक विद्यालय के पास मो. असलम के घर की छत पर शनिवार की शाम लगभग चार बजे भीषण बम विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि उस घर की छत और दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के कई घरों को भी नुकसान हुआ। कुछ मीटर की दूरी पर स्थित घरों की खिड़कियां और दरवाजे भी क्षतिग्रस्त हो गये। विस्फोट से दीवार का कुछ भाग गिर गया। दीवार गिरने से असलम के भतीजे नासिर को हल्की चोट लगने की बात स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताई है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। विस्फोट कैसे हुआ यह पता नहीं चल सका है। कई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।

बम विस्फोट से हुई तेज आवाज के बाद आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गये। पुलिस ने असलम के बेटे आजाद और दामाद सरवर से वहां पूछताछ करने के बाद उन्हें तातारपुर थाना लेकर गयी। आजाद का कहना था कि वे लोग दोपहर का भोजन करने के बाद ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे थे। अचानक तेज आवाज हुई। उसके बाद वे लोग छत पर गये तो देखा कि वहां विस्फोट हुआ था। हालांकि वे लोग विस्फोट का कोई कारण नहीं बता पा रहे हैं। आजाद ने बताया कि वह अपने पिता के साथ असानंदपुर में ही चप्पल-जूते की मरम्मती और नये चप्पल-जूते बनाने का काम करता है।

बहनोई एक बजे आया, चार बजे विस्फोट

आजाद ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका बहनोई चंपानगर का रहने वाला मो. सरवर शनिवार को दोपहर में लगभग एक बजे आया था। सरवर के वहां पहुंचने के लगभग तीन घंटे बाद विस्फोट हो गया। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है। हालांकि पूछताछ में अभी तक कुछ संदिग्ध बातें सामने नहीं आयी हैं पर जांच जारी है। घटना की सूचना मिलने पर एएसपी पूरन झा, तातारपुर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, तिलकामांझी थानाध्यक्ष राजरतन, जोगसर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनवी और विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष श्रीकांत चौहान घटनास्थल पर पहुंचे। एएसपी ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद लोगों से पूछताछ की।

छह को आजाद का होने वाला है निकाह, बोला- घर बनाया इसलिए कोई ऐसा कर सकता है

मो. असलम के बेटे आजाद ने बातचीत के दौरान बताया कि छह जून को भीखनपुर की रहने वाली लड़की से उसका निकाह होने वाला है। घर में उसी की तैयारी चल रही है। इस तरह छत पर विस्फोट के पीछे किसी के हाथ होने की आशंका के बारे में उससे पूछा गया तो उसने किसी का नाम लेने से इंकार कर दिया पर इतना जरूर कहा कि उसने अच्छा घर बना लिया है जिस वजह से कुछ लोगों को उससे परेशानी हो सकती है।

आजाद और सरवर को थाना ले जाने के विरोध में लोग पहुंच गये तातारपुर थाना

बम विस्फोट की घटना के बाद पुलिस मो. असलम के बेटे आजाद और उसके दामाद मो. सरवर को पूछताछ के लिए तातारपुर थाना लेकर गयी। कुछ देर बाद ही काफी संख्या में स्थानीय लोग तातारपुर थाना पहुंचे गये। उनलोगों को इस बात की आशंका थी कि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। लोगों के थाना पहुंचने पर एएसपी सिटी पूरन झा ने लोगों को समझाया। लोगों को बताया गया कि पूछताछ के लिए लाया गया है, ताकि केस दर्ज किया जा सके। अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने भी उन्हें समझाया तब वे लोग वापस गये।

पुलिस की मानें तो इन बिंदुओं पर की जा रही घटना की जांच

- बम को छत पर फेंका नहीं गया बल्कि वहां रखे विस्फोटक से विस्फोट हुआ है, यह कैसे हुआ

- किसने वहां पर विस्फोटक रखा, भीषण विस्फोट के लिए मटेरियल कहां से आया

- क्या वहां पर कोई बम बनाने की कोशिश कर रहा था, उसके लिए विस्फोटक रखा था

- जिसके घर की छत पर विस्फोट हुआ, उसकी किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं

- किसी बदमाश ने दहशत फैलाने या किसी और कारण से विस्फोट तो नहीं कराया

- किसी को हानी पहुंचाने को कोई ऐसा करता तो खाली छत पर विस्फोट क्यों कराता

- क्या घटना को लेकर घर वाले या आसपास के लोग पुलिस से कुछ छिपा रहे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें