जनसेवा सहित कई ट्रेनों में बढ़ेंगी बोगियां
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल और स्लीपर कोचों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस बाबत रेलवे की ओर से नोटिफिकेश जारी हो गया...
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल और स्लीपर कोचों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस बाबत रेलवे की ओर से नोटिफिकेश जारी हो गया है।
20 फरवरी से ट्रेन संख्या 13409/10 मालदा-जमालपुर इंटरसिटी में चार जनरल क्लास, 21 फरवरी से 13429 मालदा-आनंद विहार एक्सप्रेस में एक स्लीपर, मालदा-पटना इंटरसिटी में एक स्लीपर कोच लगेगा। इसी तरह 20 फरवरी से सियालदह-आनंद विहार टर्मिनल में एक स्लीपर, सियालदह वाराणसी एक्सप्रेस में 22 से एक स्लीपर कोच जुड़ेगा।
वहीं 16 फरवरी से भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस में दो जनरल, एक स्लीपर कोच जुड़ेगा। साथ ही जनसेवा एक्सप्रेस में एसी थ्री का कोच भी स्थायी रूप से जुड़ जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।