Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBNMU: two girl students unconscious during furor of BCA students on behavior of instructors in KP college

BNMU: विक्षकों के व्यवहार पर BCA के परीक्षार्थियों का फूटा गुस्सा, किया जमकर हंगामा, दो छात्राएं बेहोश

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के मुरलीगंज स्थित केपी कॉलेज में चल रही बीसीए की परीक्षा में विक्षकों के व्यवहार से गुस्साए छात्रों ने जोरदार हंगामा किया। विरोध प्रदर्शन के कारण करीब आधे...

मधेपुरा, निज संवाददाता। Thu, 9 May 2019 04:29 PM
share Share

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के मुरलीगंज स्थित केपी कॉलेज में चल रही बीसीए की परीक्षा में विक्षकों के व्यवहार से गुस्साए छात्रों ने जोरदार हंगामा किया। विरोध प्रदर्शन के कारण करीब आधे घंटे तक परीक्षा बाधित हुई। 

आक्रोशित छात्रों ने बेंच और डेक्स को भी क्षति पहुंचाने की कोशिश की। हंगामा से हताश होकर परीक्षा दे रही दो छात्राएं बेहोश हो गयीं। इस दौरान कॉलेज में कुछ देर के लिए अफरा- तफरी मच गई। उधर कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारी छात्रों को शांत कराने के प्रयास में लगे रहे। करीब आधे घंटे बाद परीक्षा फिर शुरू हुई। बताया जाता है कि हंगामे के दौरान कॉलेज के एक विक्षक ने खबर संकलन कर रहे मीडिया कर्मियों के साथ अभद्रता की है। इस सबंध में कुलपति डॉ. एके राय ने बताया कि मामले की जांच करायी जाएगी। जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें