बीएनएमयू: स्नातक पार्ट वन में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए आखिरी तारीख
भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में गुरुवार से स्नातक पार्ट वन 2019 का एडमिशन ऑन लाइन सिस्टम से होना शुरू हो गया। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इंफारमेंशन सिस्टम (यूएमआईएस) के माध्यम से छात्रों का...
भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में गुरुवार से स्नातक पार्ट वन 2019 का एडमिशन ऑन लाइन सिस्टम से होना शुरू हो गया। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इंफारमेंशन सिस्टम (यूएमआईएस) के माध्यम से छात्रों का एडमिशन से प्रमाण-पत्र लेने तक का काम अब ऑनलाइन होगा।
प्रोवीसी प्रो. फारुक अली ने बताया कि विश्वविद्यालय के यूएमआईएस ऑन लाइन एडमिशन पोर्टल का शुभारंभ गुरुवार को दो बजे केंद्रीय पुस्तकालय में कुलपति डॉ. अवध किशोर राय करेंगे। उद्घाटन समारोह में यूएमआईएस के सदस्यों के अलावा सभी अंगीभूत और संबद्ध कॉलेज के प्राचार्य और कम्प्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि यूएमआईएस के संबंधित प्रजेंटेशन राजभवन में बुधवार को किया गया। जिसमें नोडल ऑफिसर डॉ. अशोक कुमार सिंह और यूएमआईएस सेवा प्रदान करने वाली कंपनी आईटीआई कोलकाता के अधिकारी ने प्रजेंटेंशन दिया।
ये है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख
प्रोवीसी ने बताया कि छात्र नौ से 26 मई तक बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जबकि 27 और 28 मई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया जाएगा। मैरिट लिस्ट का फर्स्ट कट ऑफ छह जून को प्रकाशित किया जाएगा। फर्स्ट कट ऑफ में चयनित छात्रों का एडमिशन 10 से 15 जून तक होगी। मैरिट लिस्ट का सेकेंड कट ऑफ का प्रकाशन 19 जून को होगा। जबकि सेकेंड कट ऑफ का एडमिशन 20 से 25 जून तक होगा। दो जुलाई से क्लास शुरू किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।