Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBNMU madhepura: Examination of LLB and Pre Law Examination will start from May 28

बीएनएमयू में एलएलबी और प्री लॉ की परीक्षा 28 मई से, ये है परीक्षा का शेड्यूल

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के एलएलबी पार्ट वन, टू और थ्री परीक्षा 2018 और प्री लॉ की परीक्षा 28 मई से शुरू होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा...

मधेपुरा | निज प्रतिनिधि Thu, 9 May 2019 01:37 PM
share Share

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के एलएलबी पार्ट वन, टू और थ्री परीक्षा 2018 और प्री लॉ की परीक्षा 28 मई से शुरू होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनय कुमार सिंह की सहमति के बाद परीक्षा की तिथि और परीक्षा केंद्र का निर्धारण कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत तीन और भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पूर्णिया विश्वविद्यालय के एमआईटी रामबाग पूर्णिया केंद्र पर एसडी लॉ कॉलेज कटिहार की परीक्षा होगी। एसएनएसवाई कॉलेज रामबाग परीक्षा केंद्र पर सीकेएम लॉ कॉलेज अररिया और एनडी कॉलेज रामबाग परीक्षा केंद्र पर बीएमटी लॉ कॉलेज पूर्णिया के छात्रों की परीक्षा होगी। जबकि बीएनएमयू के केपी कॉलेज मुरलीगंज परीक्षा केंद्र पर एसपीएम लॉ कॉलेज मधेपुरा और आरएमएम लॉ कॉलेज सहरसा के छात्रों की परीक्षा होगी।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि एलएलबी पार्ट वन, पार्ट टू और पार्ट थ्री 2018 की परीक्षा 28 मई,  30 मई, एक जून, तीन जून, सात जून, 10 जून, 12 जून और 14 जून को संचालित की जाएगी। परीक्षा 10 बजे से एक बजे तक होगी।

इसी प्रकार प्री लॉ पार्ट वन 2018, एलएलबी पार्ट टू प्रथम वर्ष 2018, एलएलबी पार्ट टू द्वितीय वर्ष 2018 और एलएलबी पार्ट टू तृतीय वर्ष 2018 की परीक्षा द्वितीय पाली में दो बजे से बजे बजे तक संचालित की जाएगी। परीक्षा 28 मई, 30 मई, एक, तीन, सात, 10, 12, 14, 18 और 20 जून तक होगी। उन्होंने बताया कि निष्पक्ष और कदाचार मुक्त परीक्षा की तैयारी की जा रही है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि संबंधित कॉलेज को सूचना भेज दी गई है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें