BNMU: बीएड का रिजल्ट प्रकाशित, 18 कॉलेजों के 91 प्रतिशत छात्र पास
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के बीएड सेकेंड ईयर परीक्षा 2019 का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है। बीएड की प्रायोगिक परीक्षा समाप्ति के एक सप्ताह के अंदर रिजल्ट प्रकाशित कर यूनिवर्सिटी ने अपनी...
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के बीएड सेकेंड ईयर परीक्षा 2019 का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है। बीएड की प्रायोगिक परीक्षा समाप्ति के एक सप्ताह के अंदर रिजल्ट प्रकाशित कर यूनिवर्सिटी ने अपनी सक्रियता दिखायी है। कोसी और पूर्णिया प्रमंडल के सभी 18 बीएड कॉलेजों का रिजल्ट एक साथ प्रकाशित किया गया।
91 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है। प्रतिकुलपति डॉ. फारुक अली ने रिजल्ट प्रकाशित करते हुए कहा कि कुल 18 बीएड कॉलेजों में 1878 परीक्षार्थी परीक्षार्थियों में 1716 परीक्षार्थी सफलता हासिल की है। फेल छात्रों की संख्या 136 है, जबकि परीक्षा से अनुपस्थित छात्रों की संख्या आठ है। किसी कारणवश 18 छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग रखा गया है। प्रोवीसर ने बताया कि परीक्षा परिणाम में पूरी पारदर्शिता और सावधानी बरती गयी है। जारी रिजल्ट के अनुसार पूर्णिया प्रमंडल के छात्रों का रिजल्ट कोसी प्रमंडल के छात्रों से अच्छा रहा है। डीएस कॉलेज कटिहार बीएड विभाग का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। जहां 96 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। सबों ने सफलता हासिल की है। कुलपति डॉ. अवध किशोर राय और प्रतिकुलपति डॉ. फारुक अली ने सफल छात्रों को शुभकामना दी है।
महाविद्यालय वार इस प्रकार है रिजल्ट:
बीएनएमयू द्वारा प्रकाशित बीएड द्वितीय वर्ष 2019 के रिजल्ट में टीपी कॉलेज मधेपुरा में 99 परीक्षार्थी में 96 ने सफलता हासिल की है। पीएस कॉलेज मधेपुरा में 97 परीक्षार्थी में 88, आरएम कॉलेज सहरसा में 97 में 82, एमएलटी कॉलेज सहरसा में 99 में 88 आरजेएम कॉलेज सहरसा में 101 में 97 छात्रों ने सफलता हासिल की है। जबकि कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन सहरसा के 98 छात्रों में 89 छात्रों को सफलता मिली है। डीएस कॉलेज कटिहार के 96 में 96 छात्र सफल हुए हैं।
ईस्ट एन वेस्ट बीएड कॉलेज सहरसा में 197 में 182, एमपी कॉलेज ऑफ एजुकेशन चांदनी चौक में 100 में 86, सुभाष चंद्र बोस बीएड कॉलेज खुर्दा में 103 में 91, राधेश्याम बीएड कॉलेज सुपौल में 101 में 95, मधेपुरा कॉलेज में 100 में 85, कटिहार टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में 101 में 75 छात्रों को सफलता हासिल हुई है। सीमांचल बीएड कॉलेज कटिहार में 98 में 96, स्वदेशी बीएड कॉलेज पूर्णिया में 148 में 143, ख्वाजा साहिद हुसैन माइनिरिटी बीएड कॉलेज कटिहार में 49 में 45 मिलिया फकरूद्दीन अली अहमद बीएड कॉलेज रामबाग में 100 में 89 और फारबिसगंज कॉलेज के बीएड विभाग में 95 में 76 छात्रों ने सफलता हासिल की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।