अररिया: पीएचसी कुर्साकांटा शिविर में 70 लोगों ने किया रक्तदान
कुर्साकांटा में लाईफ सेवियर फाउंडेशन द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया, जिसमें 70 युवक और युवतियों ने रक्तदान किया। नेपाल से भी कई युवाओं ने भाग लिया। सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए।...
कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पीएचसी कुर्साकांटा में रविवार को लाईफ सेवियर फाउंडेशन के बैनर तले ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 70 युवक व युवतियों ने ब्लड डोनेट किए। नेपाल के भी कई युवक ने ब्लड डोनेट किए हैं। सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र दिया गया। रक्तदान शिविर का उद्धाटन युवा नेता जोशी मंडल, एसएसबी 52 वीं कुआड़ी बीओपी के इन्सपेक्टर उमेश कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जमील अहमद, पूर्व मुखिया मुश्ताक अलि, संजीत सिंह, संतोष गुप्ता, पूर्व मुखिया सुदामा सिंह, संस्था के अध्यक्ष मनीष साह, कोषाध्यक्ष रजत रंजन, पैक्स अध्यक्ष प्रशांत आनन्द, कपिल साह ने दीप प्रज्वलित व फीता काट कर उद्धाटन किया। संचालन गुलाब सिंह ने किया। इस दौरान अतिथियों को माला व पाग देकर सम्मनित किया। सभी वक्ताओं ने ब्लड डोनेशन कैंप लगाने सहित अन्य सामाजिक कार्य में हमेशा सहयोग करने वाले संस्था लाईफ सेवियर फउंडेशन में काम करने वाले सभी को बधाई एवं शुभकाना व्यक्त किया। अध्यक्ष मनीष साह ने कहा कि रक्त दान सबसे बड़ा दान है। रक्तदान से हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। ऐसे में रक्तदान कर दूसरे का जीवन बचाऐं और दूसरे लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें। मौके पर लक्ष्मी रंजन, उमेश विश्वास, राम कुमार गुप्ता, संटू गुप्ता, रितेश राना, राहुल झा, गौरव सिंह, पवन साह, शाहिद अनवर, शुभम राज, शुभम साह, मुरली विजय, बीके किरण आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।