सदर अस्पताल का ब्लड बैंक पहली परीक्षा में पास
10 मार्च को अब केंद्रीय टीम करेगी निरीक्षण केंद्रीय टीम पास करेगी तो मिलेगा...
10 मार्च को अब केंद्रीय टीम करेगी निरीक्षण
केंद्रीय टीम पास करेगी तो मिलेगा लाइसेंस
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता
पटना से आयी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को सदर अस्पताल में बने ब्लड बैंक को अपने निरीक्षण में पास कर दिया। राज्य स्तरीय टीम के पास करने के बाद अब 10 मार्च को केंद्रीय टीम इस ब्लड बैंक का निरीक्षण करेगी। इस निरीक्षण में अगर ब्लड बैंक पास कर गया तो इसे लाइसेंस मिल जायेगा। इसके बाद ब्लड बैंक शुरू हो जायेगा।
गुरुवार को बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी (बीएसएसीएस) बिहार के उपनिदेशक डॉ. एनके गुप्ता व मॉडल ब्लड बैंक पटना के निदेशक डॉ. आनंद किशोर ने सदर अस्पताल में प्रस्तावित ब्लड बैंक के भवन का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण ब्लड बैंक के लाइसेंस के लिए होने वाले निरीक्षण से पहले अनापत्ति के लिए हुआ। दोनों पदाधिकारियों ने ब्लड बैंक में लगी सभी तरह की मशीन व संसाधन का जायजा लिया। टीम ने ब्लड बैंक में कुछ कमियां पायी, जिसे प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. दीनानाथ ने दो दिन के अंदर दूर करने का आश्वासन दिया। डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि उनके निरीक्षण के बाद सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) कोलकाता की टीम नौ मार्च को भागलपुर आयेगी और 10 मार्च को ब्लड बैंक का निरीक्षण करेगी। इस मौके पर सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. एके मंडल व हेल्थ मैनेजर जावेद मंजूर करीमी आदि की मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।