पीरपैंती के विधायक ने पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी की बैठक में लिया भाग
पीरपैंती, निज प्रतिनिधि। पीरपैंती के भाजपा विधायक ईं. ललन पासवान ने सोमवार को कोलकाता में

पीरपैंती के भाजपा विधायक ईं. ललन पासवान ने सोमवार को कोलकाता में पूर्व रेलवे के जेड आरयूसीसी की बैठक में भाग लिया। जिसमें उपस्थित पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने विधायक को बुके और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। जबकि बैठक में रेलवे के क्षेत्रीय विकास में चल रहे कार्यों की समीक्षा के उपरांत यात्रियों की सुविधा के लिए विस्तार रूप से बैठक में अपनी बातों को रखा, और उसे आज के कार्यवाही में शामिल कराया। विधायक ने बताया कि मुख्य रूप से मालदा-पटना एक्सप्रेस चलाने के साथ-साथ उसमें कोच बढ़ाने, मालदा से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस प्रतिदिन चलाने, भागलपुर से पटना भाया साहिबगंज वर्धमान होते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस प्रतिदिन चलाने, साहिबगंज से जमालपुर के बीच दिन के 10 बजे से 11 बजे के बीच प्रतिदिन लोकल ट्रेन चलाने आदि का मांग रखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।