Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBishanpur Residents Protest Against Town Council Proposal

किशनगंज: बिशनपुर को नगर पंचायत नही बनाने की मांग को लेकर लोगो ने किया धरना-प्रदर्शन

बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर पंचायत को नगर पंचायत बनाने को लेकर

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 9 March 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज: बिशनपुर को नगर पंचायत नही बनाने की मांग को लेकर लोगो ने किया धरना-प्रदर्शन

बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर पंचायत को नगर पंचायत बनाने को लेकर कोचाधामन के राजद विधायक मो इजहार अस्फी के द्वारा विधानसभा में तारांकित प्रश्न किया गया था। बिशनपुर को नगर पंचायत बनाने की खबर से लोगो ने इस पर अपनी आपत्ति दर्ज करते हुए रविवार को बिशनपुर मिडिल स्कूल के समीप एक बैठक कर धरना प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध प्रदर्शित किया। बैठक सह धरना प्रदर्शन में बिशनपुर,कैरीबीरपुर व डोहर पंचायत के कई गांव टोलों के दर्जनों लोग शामिल हुए । इस दौरान धरना व प्रदर्शन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बिशनपुर पंचायत की बड़ी आबादी ग्रामीण क्षेत्र की है, पंचायत की अधिकांश लोगों की जीविका का माध्यम खेतीबाड़ी है,मौजूदा समय मे बिशनपुर को नगर पंचायत बनाने की कोई जरूरत नही है । इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बिशनपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिलाया जाता है,तो आसपास के कई पंचायत के गाँव को भी इस मे शामिल किया जा सकता है। नगर पंचायत बनने से ग्रामीण क्षेत्र के लोग कई तरह की सरकारी सुविधाओं से वंचित हो जाएंगे और लोगो कई तरह का नया कर लग जायेगा और त्रिस्तरीय पंचायती राज ग्राम पंचायत के पद समाप्त हो जाएंगे। लोगो ने कहा कि बिशनपुर को नगर पंचायत बनाने की कोई जरूरत नही है इस लड़ाई को लड़ने को लेकर बिशनपुर पंचायत व कैरीबीरपुर, डोहर पंचायत के लोग चरणबद्ध तरीके से तैयार है और बिशनपुर को नगर पंचायत नही बनाया जाए इस लड़ाई को मजबूती से लडा जाएगा। इस दौरान लोगो ने बिशनपुर मिडिल स्कूल चौक पर टायर जला कर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए बिशनपुर को नगर पंचायत बनाये जाने की पहल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । मौके पर बिशनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मुनाजिर आलम, उप प्रमुख प्रतिनिधि सद्दाम भारती, पैक्स अध्यक्ष निसार कौसर राजा, अबसार आलम, पूर्व मुखिया हसनैन अहमद, गौतम चौधरी, रतन अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, समाजसेवी मुनाजिर आलम,यासिर अराफात,अंजार आलम, सूरज रजक,निहाल अख्तर, सगीर खान, शेरशाह भारती, मसूद आलम,फरहान अख्तर,मोजिब आलम, डॉ आजाद हुसैन, मिंटू साह, पप्पू रजक,डॉ बबलू सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।