किशनगंज : दूसरे चरण की आशीर्वाद सह पदयात्रा शुरू करेंगे जिप सदस्य
बिशनपुर के जिप सदस्य ई नासिक नदिर ने दूसरे चरण की पदयात्रा 07 जनवरी से शुरू करने की घोषणा की है। यह पदयात्रा 17 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें वे विभिन्न स्कूलों और मदरसों का निरीक्षण करेंगे और छात्रों की...
बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 के जिप सदस्य ई नासिक नदिर दूसरे चरण की पदयात्रा मंगलवार से शुरू करेंगे ।जिप सदस्य ई नासिक नदिर ने इस सम्बंध में शनिवार को डीएम विशाल राज से उनके कार्यालय में मिल एक ज्ञापन सौंपा है। जिप सदस्य ने बताया कि 07 जनवरी से दूसरे चरण की पदयात्रा शुरू की जाएगी,जो 17 दिसम्बर तक चलेगी। इस दौरान जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 के पाटकोइ कला, तेघरिया, मजगामा, डेरामारी, बगलबारी, कमलपुर व कुट्टी पंचायत के सभी स्कूलों व मदरसों का भ्रमण कर विद्यालयों का निरीक्षण कर छात्रों को पठन पठान में हो रही समस्याओं को सुना जाएगा। और विद्यालय में शिक्षा के माहौल को बेहतर बनाने तथा शिक्षा के विषय पर चर्चा करते हुए विषयवार शिक्षकों की बहाली व विद्यालयों में अंग्रेजी विषय को अनिवार्य कराने अन्य मुद्दों पर लोगो से चर्चा करते हुए सुझाव लिया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले कुछ माह पूर्व जिप सदस्य ई नासिक नदिर ने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर सितम्बर माह में पदयात्रा की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।