जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए लोग परेशान, 600 मामले लंबित
भागलपुर में जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए लोग परेशान हैं। निगम में 600 से अधिक आवेदन लंबित हैं, जबकि रोजाना 60 से 70 आवेदन आते हैं। वेबसाइट के सेंट्रलाइज और अपडेट होने के कारण फार्म अपलोड...
भागलपुर। जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। लोगों के आवेदन करने के बाद काफी दिनों तक इंतजार करना पड़ता है। निगम में अभी 600 से ज्यादा आवेदन लंबित हैं। स्थिति यह है कि निगम में जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए रोजाना 60 से 70 आवेदन आ रहे हैं, लेकिन इनमें से केवल 30-35 का ही निस्तारण हो पा रहा है। दरअसल जन्म मृत्यु संबंधी वेबसाइट के सेंट्रलाइज होने और अपडेट होने की वजह से आवेदन के फार्म को अपलोड करने में काफी समय लग जा रहा है। हरेक फॉर्म के चार पेजों को अपलोड करना पडता है। ऐसे में एक ही फार्म को वेबसाइट पर अपलोड होने में 20 से 25 मिनट का समय लग जाता है। इसके लिए कंप्यूटर ऑपरेटरों के संख्या दो है। ऐसे में हरेक दिन पेंडेंसी बढ़ जाती है। नगर निगम के जन्म मृत्यु शाखा के प्रभारी पप्पू हरि ने बताया कि लंबित 600 मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण की कोशिश की जा रही है। बीच-बीच में सर्वर स्लो हो जाने की वजह से भी थोड़ी दिक्कत होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।