भागलपुर: भागलपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि
भागलपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। पशुपालन विभाग ने अलर्ट जारी किया है और बरारी स्थित कुक्कुट पालन केंद्र को एपिक सेंटर बताया गया है। कोलकाता लैब से भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 10 March 2025 01:20 PM

भागलपुर। भागलपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है इसको लेकर पशुपालन विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक बर्ड फ्लू का एपिक सेंटर बरारी स्थित कुक्कुट पालन केंद्र बताया गया है। बर्ड फ्लू की पुष्टि कुक्कुट पालन केंद्र द्वारा कोलकाता लैबोरेट्री को भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट में हुई है। इसके बाद इस केंद्र से एक किलोमीटर की परिधि के अंदर आने वाले तमाम मुर्गी पालक, मुर्गी विक्रेता, अंडा विक्रेताओं को अगले आदेश तक दुकान बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उनके पोल्ट्री फार्म में रखे मुर्गे व मुर्गियों को भी दफनाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।