सुपौल : धर्मपट्टी में बाइक से गिरकर चालक हुआ घायल
राघोपुर में रविवार को एनएच 57 पर धर्मपट्टी के पास बाइक से गिरकर एक चालक सुनील कुमार मंडल घायल हो गए। वह नारायणपुर जा रहे थे और अचानक बाइक पर नियंत्रण खो बैठे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को पास...

राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के धर्मपट्टी में एनएच 57 पर रविवार दोपहर बाइक से गिरकर चालक घायल हो गया। बताया जाता है कि रामनगर निवासी सुनील कुमार मंडल (47) किसी काम को लेकर एक बाइक से नारायणपुर जा रहे थे। इसी क्रम में धर्मपट्टी के पास चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया। जिस कारण वह बाइक से गिरकर घायल हो गया। घटना के बाद ठोकर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायल को इलाज के लिए पास के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां घायल का उपचार चल रहा है।
थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। आवेदन अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।