Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBihpur of Bhagalpur reisdent young man who returned ill condition from Rajasthan died during treatment by Tantrik

राजस्थान से बीमार लौटे युवक की झाड़फूंक के दौरान मौत, तांत्रिक गिरफ्तार

भागलपुर के नवगछिया के बिहपुर में सोमवार को झाड़फूंक के दौरान युवक दिनेश सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों ने बताया कि दिनेश राजस्थान में काम करता था। आज सुबह बीमार...

Sunil Abhimanyu भागलपुर, वरीय संवाददाता, Mon, 17 Aug 2020 03:19 PM
share Share
Follow Us on

भागलपुर के नवगछिया के बिहपुर में सोमवार को झाड़फूंक के दौरान युवक दिनेश सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है।
परिजनों ने बताया कि दिनेश राजस्थान में काम करता था। आज सुबह बीमार हालत में घर लौटा था। 

परिजनों के मुताबिक दिनेश काफी चीख चिल्ला रहा था। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही थी। घर वाले उसे डाक्टर के पास नहीं ले जाकर मड़वा गांव के तांत्रिक अनिल साह के यहां ले गए। जहां झाड़फूंक के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर बिहपुर व झंडापुर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया और तांत्रिक अनिल साह को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें