असिस्टेंट प्रोफेसर अभ्यर्थी को नहीं मिला है सर्टिफिकेट
भागलपुर में बिहार राज्य विवि सेवा आयोग पॉलिटिकल साइंस और इतिहास के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग करेगा। कई अभ्यर्थियों को यूजीसी के 2009 रेगुलेशन के तहत पीएचडी में सर्टिफिकेट...
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार राज्य विवि सेवा आयोग (बीएसयूएससी) द्वारा पॉलिटिकल साइंस और इतिहास विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग करेगी। इसके लिए टीएमबीयू के भी कई लोग अभ्यर्थी हैं, लेकिन उन्हें अब तक यूजीसी के 2009 रेगुलेशन के तहत पीएचडी में पांच प्वाइंट स्केल का सर्टिफिकेट नहीं मिला है। विवि के कुलसचिव द्वारा जारी सर्टिफिकेट 27 अक्टूबर तक जमा करना है। उन्हें शुक्रवार को कार्यालय बुलाया गया था, लेकिन अब उन्हें शनिवार को बुलाया गया है। इस मामले में प्रभारी कुलसचिव डॉ. संजय कुमार झा ने कहा कि इस मामले में नियम देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।