Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBihar University Commission Appoints 12 Geography Professors at BNMU to Address Teacher Shortage

मधेपुरा: बीएनएमयू में भूगोल विषय में शिक्षकों जल्द होगी पोस्टिंग

मधेपुरा निज प्रतिनिधि बीएनएमयू में भूगोल विषय में शिक्षकों की कमी अब जल्द ही दूर

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 1 Nov 2024 06:25 PM
share Share

मधेपुरा निज प्रतिनिधिÜ बीएनएमयू में भूगोल विषय में शिक्षकों की कमी अब जल्द ही दूर होने की उम्मीद है। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा मेधा सूची के आधार पर भूगोल विषय में बीएनएमयू को 12 सहायक प्राध्यापकों की सूची जारी की गई है। विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर को छठ पूजा की छुट्टी समाप्त होने के बाद कॉलेज और पीजी विभाग अलॉट करने की संभावना है। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक साक्षात्कार में सम्मिलित अभ्यर्थियों के एकेडमिक अंक, शैक्षणिक उपलब्धि और साक्षात्कार में प्राप्त अंक के योग के आधार पर कोटिवार मेधा सूची तैयार किया गया है। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने 141 अभ्यर्थी का चयन किया है जिसमे बीएनएमयू के लिए कुल 12 अभ्यर्थी का सलेक्शन किया गया है। मेधा सूची के अनुसार अनारक्षित कोटि में पांच असिस्टेंट प्रोफेसर, बीसी कोटि, ईबीसी कोटि और एससी कोटि में दो दो शिक्षक और ईडब्ल्यूएस में एक शिक्षक को बीएनएमयू भेजा गया है।

नए शिक्षक आने से शैक्षणिक माहौल बनेगा बेहतर: बीएनएमयू में नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर के योगदान करने से शैक्षणिक माहौल बेहतर बनने की उम्मीद है। अभी विश्वविद्यालय और कॉलेज में भूगोल विषय में शिक्षकों की काफी कमी है।

कई विषयों में हो चुका है योगदान: बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर बीएनएमयू में भेजा गया है। हिन्दी, मैथिली, मनोविज्ञान, दर्शन शास्त्र, गणित, भौतिकी सहित अन्य विषयों में पूर्व में ही शिक्षक भेजे गए हैं।

शिक्षकों की कमी दूर करने की हो रही थी मांग: बीएनएमयू में शिक्षकों की कमी को दूर करने की मांग लगातार होती रही है। शिक्षकों की कमी के कारण सिलेबस पूरा करने में परेशानी हो रही थी। विभिन्न छात्र संगठनों ने कई बार विश्वविद्यालय में आंदोलन भी किया है।

कोट

विश्वविद्यालय द्वारा चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर का पोस्टिंग जल्द कर दिया जाएगा।

डॉ. बिपिन कुमार राय, कुलसचिव, बीएनएमयू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें