आरटीआई से मिली जानकारी के बाद फिर उठी डोमिसाइल की मांग
भागलपुर में गणित विषय के लिए टीआरई-थ्री में 262 शिक्षक अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की। इनमें से 199 उम्मीदवार दूसरे राज्यों से हैं, जबकि केवल 63 बिहार के हैं। इस पर डोमिसाइल लागू करने की मांग तेज हो...
भागलपुर, वरीय संवाददाता भागलपुर समेत पूरे प्रदेश में टीआरई-थ्री में वर्ग नौ और 10 के गणित विषयों के लिए सामान्य कोटि के 262 शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए थे। इन 262 में से 199 शिक्षक दूसरे प्रदेशों के हैं, जबकि महज 63 उम्मीदवार बिहार के हैं। इसका खुलासा एक शिक्षक अभ्यर्थी सौरभ कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग से सूचना का अधिकार के तहत मांगी गई सूचना पर बीपीएससी की ओर से दिये गए जवाब में हुआ। इसके बाद से ही एक बार फिर से बिहार में शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल लागू कराए जाने की मांग तेज हो गई है। जिला प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. शेखर गुप्ता ने कहा कि शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल लागू करना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा बिहारी लोगों को रोजगार मिल सके, इसको लेकर सरकार को प्रयास करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।