बिहार बंद का नवगछिया और खरीक बाजार में नहीं दिखा असर
नवगछिया, निज संवाददाता। बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द कराने और पीपर लीक मामले का उच्च
बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द कराने और पीपर लीक मामले का उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग को लेकर छात्र युवा शक्ति बिहार द्वारा रविवार को किया गया राज्यव्यापी बंद का नवगछिया और खरीक बाजार में कोई असर नहीं दिखा। हालांकि, वार्ड सदस्य धर्मेन्द्र कुमार शर्मा छात्र युवा शक्ति भागलपुर के बैनर तले अपनी टीम के साथ नारेबाजी करते हुए बाजार बंद कराने पहुंचे थे। लेकिन सामान्य दिनों की तरह बाजार की सभी दुकानें खुली रहीं। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि जबतक परीक्षा रद्द और पेपरलीक में शामिल अफसरों, नेताओं और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक जंग जारी रहेगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नीरज कुमार यादव, लव चौधरी, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।