जेईई-नीट की तैयारी के लिए अब 25 तक होगा आवेदन
भागलपुर में जेईई और नीट की तैयारी के लिए विद्यार्थी 25 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तिथि 15 नवंबर थी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा राज्य और जिला स्तर पर कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। 2025...
भागलपुर, वरीय संवाददाता जेईई और नीट की तैयारी के लिए इच्छुक विद्यार्थी अब 25 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। पूर्व में फॉर्म भरने की तिथि 15 नवंबर तक निर्धारित की गई थी। गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जेईई और नीट की तैयारी के लिए राज्य स्तर पर आवासीय कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी तो जिला स्तर पर गैर आवासीय कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक संकाय में 50 लड़के और 50 लड़कियों का चयन किया जाना है। राज्य स्तर और जिला स्तर पर अलग अलग फॉर्म जारी किए गए हैं। वर्ष 2025 में मैट्रिक की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी उक्त फॉर्म भर सकेंगे। कोचिंग के लिए विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।